मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विदेश भेजकर युवक को बनाया बंधक

पीड़ित शामलों कलां का निवासी, 7 लाख की फिरौती मांगी
Advertisement

जुलाना क्षेत्र के शामलोंकलां गांव निवासी एक व्यक्ति पर गांव के ही युवक को विदेश भेजकर बंधक बनाने का आरोप लगा। पीडि़त युवक के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस अपनी जांच कर रही है। शामलों कलां गांव के बाबरी ने बताया कि उसी के गांव निवासी अमन ने उसके बेटे दीपक (21) को यह कहकर थाईलैंड भेज दिया कि वह हर माह एक लाख 20 हजार रुपए की नौकरी लगवाएगा और दीपक को वहां पर कंप्यूटर पर काम करना है। अमन ने कागजात तैयार कर दीपक को फरवरी माह में थाईलैंड भेज दिया। इस काम की एवेज में अमन ने पांच लाख रुपये लिए। कुछ माह तक उसके बेटे के साथ उनका कोई संपर्क नहीं हुआ। एक दिन दीपक का फोन आया कि थाईलैंड से उसको म्यांमार में भेज दिया गया है। उसके साथ बुरा व्यवहार किया जाता है। उसे 19 घंटे काम लिया जाता है और वहां से निकलने नहीं दिया जाता है। काम नहीं करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है। दीपक ने बताया कि अपने घर जाने के लिए ये लोग 7 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने उसे रुपए में खरीदा है। 7 लाख रुपये दे दो और अपने देश चले जाओ। बाबरी ने बताया कि उसने एक माह पहले इसकी शिकायत पुलिस चौकी गतौली को दी थी। बाबरी ने इसकी शिकायत डीएसपी को देकर इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। वहीं, डीएसपी संदीप कुमार ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शिकायत मिली है। पुलिस साइबर और क्राइम टीम को साथ लेकर जांच कर रही है। जल्द ही आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Show comments