आत्मनिर्भर भारत बनाने में प्रदेश के युवाओं की होगी अहम भूमिका : गौरव गौतम
युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता व खेल मंत्री गौरव गौतम ने युवाओं से सीधा संवाद किया और कहा कि 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर देश बनाने के सपने को साकार करने में हरियाणा के सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण युवाओं की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे का त्यागकर अपनी सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग देश को आगे लेकर जाने और आगे बढ़ाने में करें।
मंत्री गौरव गौतम ने मंगलवार को युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में युवा पंचायत एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मीट का शुभारंभ किया और यह जानकारी दी। उन्होंने समारोह में कहा कि साहस, संघर्ष और समर्पण के प्रतीक, सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण युवा ही प्रदेश की उन्नति, शक्ति और समृद्धि के सशक्त स्तंभ हैं। उन्होंने युवाओं के उज्ज्वल, सफल एवं प्रेरणादायी भविष्य की मंगलकामना की और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों पर चलते हुए विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को भागीदारी और उनको उनकी संभावनाओं को पहचानने का अवसर प्रदान करता है। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व, संवाद और नीति-निर्माण में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना है, साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की समाज में सकारात्मक भूमिका को रेखांकित करना भी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को चाहिए कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अनुभवों का प्रयोग देश को आगे ले जाने में करें। उन्होंने अपने संदेश में युवाओं को जीवन में दृढ़ संकल्प, लगन और निरंतर प्रयास की राह पर चलने की प्रेरणा दी।