हरियाली तीज का पर्व आज समूचे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बच्चों, युवाओं व बड़ों ने जहां जमकर पतंगबाजी की, वहीं महिलाओं व युवतियों ने झूला झूला तथा सावन के गीत गाए। रविवार सुबह से ही आसमान में ये काटा.....वो काटा..... की आवाज गूंज रही थी युवाओं ने पतंगबाजी का जमकर आनंद उठाया। घरों की छतों पर युवाओं की मंडलियों ने डीजे की धुन पर नाचते-गाते पतंगबाजी की। तीज के अवसर पर आसमान का नजारा भी कुछ अलग ही दिखाई दे रहा था मानों आसमान में पंछियों का भारी झुंड बन गया हो।
वहीं महिलाओं की मंडलियों ने पारंपरिक तरीके से हरियाली तीज के गीतों पर नाचते-गाते व झूले झूलकर तीज का पर्व मनाया। देर सायं तक क्षेत्र में यह नजारा देखने को मिला। विवाहित महिलाओं ने मायके में आकर अपनी सहेलियों के साथ झूला झूला तथा मेहंदी लगवाई। तीज पर युवा व बच्चों के अलावा बुजुर्ग भी जमकर पतंगबाजी करते दिखाई दिए। पिछले तीन दिनों से पतंग-डोर की दुकानें दिन-रात खुली रहीं। पतंग-डोर की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही। वहीं महिलाएं आंगन व खेतों में झूला लगाकर सखियों के साथ झूला झूलती दिखाई दी। तीज पर्व पर बाजारों में भी खासी भीड़ दिखाई दी खासकर मिठाइयों की दुकानों पर मिठाई खरीदने वाले लोगों की भीड़ लगी हुई थी। तीज पर्व पर लोगों ने अपने घरों पर आने वाले मित्रों के लिए खासे इंतजाम किए थे। सायं के समय लगभग सभी घरों की छतों पर 10-12 युवाओं की मंडली बनी हुई थी, जिन्होंने मिलकर जमकर पतंगबाजी की यही नहीं उनके लिए घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए गए। महिलाओं की मंडलियों ने भी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर तीज पर्व की शुभकामनाएं दी।