ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पार्षद को सीवरेज के पानी में पैदल चलवाने पर युवक ने सदन से मांगी माफी

नारनौल, 5 जून (हप्र) शहर के पार्षद को सीवरेज के पानी में पैदल चलाने के मामले में आरोपी युवक ने बृहस्पतिवार नगर परिषद के सदन में नप चेयरपर्सन व पार्षदों से माफी मांगी। युवक ने अपना माफीनामा लिखकर दिया है।...
Advertisement

नारनौल, 5 जून (हप्र)

शहर के पार्षद को सीवरेज के पानी में पैदल चलाने के मामले में आरोपी युवक ने बृहस्पतिवार नगर परिषद के सदन में नप चेयरपर्सन व पार्षदों से माफी मांगी। युवक ने अपना माफीनामा लिखकर दिया है। जिसके बाद चेयरपर्सन ने माफीनामा अपने पास रख लिया व इस बारे में पुलिस को लिखने के लिए भेजा। गौरतलब है कि 26 मई को वार्ड नंबर 26 के नगर पार्षद कांशीराम को मोहल्ला जमालपुर के कुछ लोग उनके घर से बुलाकर ले गए। घर से बुलाकर ले जाने के बाद इन लोगों ने कांशीराम को पैदल सीवरेज के गंदे पानी में चलाने के लिए मजबूर कर दिया। आरोप है कि युवक बलराम ने उस वक्त पार्षद के साथ दुर्व्यवहार भी किया। इसकी एक वीडियो भी बना ली गई। जिसको बाद में सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया। जिस जगह पार्षद कांशीराम को पैदल चलाया गया था। वहां पर तीन साल से गंदा पानी भरा हुआ है। जिसकी शिकायत मोहल्ले के लोग कर चुके थे, मगर उनकी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। इस पानी को निकालने के लिए एक वर्ष पूर्व ही लाखों रुपए की लागत से मोहल्ला जमालपुर से टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे होते हुए महावीर चौक तक एक नाले का निर्माण भी किया गया था। पार्षद के साथ यह घटना होने के शहर के नगर पार्षदों ने इस पर रोष भी जताया था। जिसके बाद नगर पार्षदों ने चेयरपर्सन कमलेश सैनी की अगुआई में बैठक भी की थी। जिसके बाद सभी ने एसपी से मुलाकात की थी। एसपी से मुलाकात होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज भी कराया गया था।बृहस्पतिवार को युवक बलराम ने भरे सदन में सभी पार्षदों व चेयरपर्सन के सामने जाकर माफी मांग ली। इस बारे में उसने लिखित में भी दिया है। जिसमें लिखा है कि यह सब अनजाने में हो गया तथा ऐसा आगे कभी नहीं होगा। जिसके बाद चेयरपर्सन ने सभी पार्षदों से राय लेकर माफीनामा स्वीकार कर लिया।

Advertisement

Advertisement