ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

युवक ने शादी से किया मना, युवती ने लगाया फंदा

गुरुग्राम, 21 मई (हप्र) फर्रुखनगर क्षेत्र में एक युवक द्वारा शादी करने से इंकार करने पर क्षुब्ध होकर युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार को पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर...
Advertisement

गुरुग्राम, 21 मई (हप्र)

फर्रुखनगर क्षेत्र में एक युवक द्वारा शादी करने से इंकार करने पर क्षुब्ध होकर युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार को पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार नारनौंद के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी फर्रुखनगर स्थित एक कंपनी में नौकरी करती थी। वह एक पीजी में रहती थी। बेटी की मुलाकात उसी कंपनी में काम करने वाले करनाल के चिरोह गांव निवासी रोहित से हुई थी। रोहित अक्सर बेटी के पीजी में आता-जाता था। आरोप है कि रोहित ने शादी का झासा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में उसने शादी करने से मना कर दिया। जिससे दुखी होकर युवती ने 11 मई को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

घटना के समय पिता सदमे में होने के कारण शिकायत नहीं कर पाए। अब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मृतका के कमरे से रोहित का आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। पिता ने युवती का मोबाइल फोन भी पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

Advertisement