युवक ने बनाया अश्लील वीडियो, किया अपलोड
शहर में एक युवक द्वारा महिलाओं के कपड़े पहनकर अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। यह घटना यहां एक धार्मिक स्थल पर हुई, जहां युवक ने सार्वजनिक और धार्मिक स्थल पर भद्दे इशारे करते हुए वीडियो रिकॉर्ड की।...
शहर में एक युवक द्वारा महिलाओं के कपड़े पहनकर अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। यह घटना यहां एक धार्मिक स्थल पर हुई, जहां युवक ने सार्वजनिक और धार्मिक स्थल पर भद्दे इशारे करते हुए वीडियो रिकॉर्ड की। बाद में इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया गया, जिससे समाज में गहरा रोष उत्पन्न हो गया है। शुक्रवार को यह मामला सामने आने के बाद विश्वकर्मा समाज के लोगों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह कृत्य न केवल धार्मिक भावनाओं का अपमान है, बल्कि समाज की मर्यादा के भी खिलाफ है। विश्वकर्मा समाज के प्रधान बिजेंद्र जांगड़ा और विश्वकर्मा चौक प्रधान प्रवीण जांगड़ा ने इस घटना की निंदा की। वहीं, पुलिस ने बताया कि ‘घटना का वीडियो हमारे संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जा रही है और दोषी युवक के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।’