युवक ने खाया जहर, पीजीआई में मौत
लाखनमाजरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बैंसी में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। पीजीआई में उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ युवकों ने उनके लड़के साथ झगड़ा किया था, जिसकी वजह से उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस के अनुसार बुधवार शाम को गांव बैंसी निवासी प्रिंस ने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने का पता चलने पर परिजनों ने उसे पीजीआई में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर लाखन माजरा थाना पुलिस पीजीआई पहंुची और इस बारे में परिजनों से पता किया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले गांव के कुछ युवकांे के साथ झगड़ा हो गया था, इसी झगड़े से परेशान होकर प्रिंस ने जहरीला पदार्थ खाया है। पुलिस ने गांव जाकर इस बारे में जांच पड़ताल की और ग्रामीणों से पूछताछ की। परिजनों ने जिन युवकों पर आरोप लगाया है, गांव से फरार है।