फ्लाईओवर से कूदकर युवक ने दी जान
रेवाड़ी (हप्र) :
रेवाड़ी में एक युवक द्वारा शहर के झज्जर फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। रामसिंहपुरा कॉलोनी के रहने वाले 24 वर्षीय जीतू ने सुबह के समय यह कदम उठाया। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटना झज्जर फ्लाईओवर पर हुई, जहां जीतू ने फ्लाईओवर से छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मृतक जीतू अविवाहित था। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू की है और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया जीतू के इस कदम के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। परिजनों और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। अभी तक कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिला है।