मीरपुर विवि में बन रही विश्व की सबसे बड़ी यज्ञशाला : राजीव जैन
रेवाड़ी, 28 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं सोनीपत नगर निगम के मेयर राजीव जैन बीती देर शाम को नगर के बीएमजी मॉल पहुंचे, जहां उनका अग्रवाल सभा एवं हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के रजिस्ट्रार दिलबाग सिंह एवं किशन लाल पब्लिक कॉलेज की प्रिंसिपल डाॅ. कविता गुप्ता भी पहुंची। मेयर बनने के बाद राजीव जैन का यह रेवाड़ी का पहला दौरा था।
राजीव जैन ने कहा कि मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा महाराजा अग्रसेन के नाम पर एक चेयर स्थापित की गई थी, जिस पर विद्यार्थी शोध कर पीएचडी की डिग्री हासिल कर सकते हैं। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय में 5 हजार वर्ग फुट की यज्ञशाला का निर्माण किया जा रहा है, जो विश्व की सबसे बड़ी यज्ञशाला होगी। इसकी सीढ़ियों पर लगभग 500 बच्चे एक साथ बैठ कर फोटो खिंचवा सकते हैं।
वैश्य महासम्मेलन के महामंत्री दुर्गादत्त गोयल व कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए रेवाड़ी के अनेक भामा शाहों ने मेंबर बनकर योगदान दिया है। विवि के रजिस्ट्रार ने अग्रवाल वैश्य समाज का आभार जताया व कहा कि महाराजा अग्रसेन की शोध पीठ व यज्ञशाला में विवि समाज के साथ है। इस मौके समाज के बीएमजी मॉल के मालिक रिपुदमन गुप्ता, उद्योगपति अशोक सोमाणी, बृजलाल गोयल, विजय सिंह गोयल, रमेश मित्तल, अमित गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।