महिला को सम्मोहित कर गहने लूटे, 10 माह की बच्ची को भी ले जाने की कोशिश
उनके पति एक्सपोर्ट कंपनी में सुपरवाइजर हैं। स्नेहलता ने बताया कि 2 अगस्त को वह दिन में अपने मायके खेड़ीपुल गई थीं। दोपहर में वहां से लौटते समय लक्कड़पुर फाटक के पास एक महिला मिली और बातचीत के दौरान उसने कोई चीज सुंघा दी। इसके बाद वह अनजाने में महिला के साथ चलने लगी। रास्ते में उनके साथ दो पुरुष भी आ मिले।
तीनों मिलकर पीडि़ता को एक सुनसान गली में स्थित स्कूल के पास ले गए। वहां आरोपी महिला ने स्नेहलता से सोने की चेन, लॉकेट, मंगलसूत्र और कान की बालियां उतरवा लीं। इस दौरान उसने पीड़िता की 10 माह की बेटी को भी अपने साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन स्नेहलता ने बच्ची देने से इनकार कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
सूरजकुंड थाना प्रभारी प्रहलाद ने बताया कि मामला 9 अगस्त देर शाम में दर्ज हुआ और सीसीटीवी फुटेज अब मिली है। इस आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। इसके साथ पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है।