पूरी दुनिया को गुरुग्राम की बदहाली का पता : दीपेंद्र
गुरुग्राम में जलभराव और अन्य शहरी अवसंरचना संबंधी समस्याओं पर लोकसभा में सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सवाल पूछा तो केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गुरुग्राम शहर में किसी भी प्रमुख नागरिक बुनियादी ढांचे से संबंधित समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता।
इस पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सबको पता है कि गुरुग्राम में कितना बुरा हाल है। भाजपा सरकार ने 11 साल में गुरुग्राम का भट्टा बैठा दिया है। कल ही संसद में एक अन्य उत्तर में सामने आया कि गुरुग्राम प्रदूषण के मामले में नंबर 1 पर है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जो देश का प्रमुख कार्पोरेट सेंटर है, वहां के नागरिकों को वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण से लेकर गंभीर शहरी समस्याओं जलभराव, सीवरेज, सफाई व्यवस्था, टूटी सड़कें, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है, लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। दुर्भाग्य से सरकार का जो जवाब आया उसमें कहा गया कि गुरुग्राम में किसी भी प्रमुख नागरिक बुनियादी ढांचे से संबंधित समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। आज 11 साल की भाजपा सरकार ने गुरुग्राम को मिलेनियम सिटी से ‘सिंक सिटी’ बना दिया, जहां हम फारच्यून 500 कंपनियों को लेकर आये थे। आज ये कंपनियां गुरुग्राम से शिफ्ट करने की सोच रही हैं।