Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ऑडिटोरियम के निर्माण का रास्ता साफ, जाट जोशी में होगा निर्माण

करीब 25 करोड़ की लागत से बनेगा, पौने दो एकड़ का होगा परिसर शहर में बहुप्रतीक्षित ऑडिटोरियम के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसका निर्माण बहालगढ़ रोड पर जाट जोशी की जमीन में किया जाएगा। इसके लिए...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में जाट जोशी गांव के पास ऑडिटोरियम के लिए फाइनल की जमीन का जायजा लेते मेयर राजीव जैन और आयुक्त हर्षित कुमार। -हप्र
Advertisement

करीब 25 करोड़ की लागत से बनेगा, पौने दो एकड़ का होगा परिसर

शहर में बहुप्रतीक्षित ऑडिटोरियम के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसका निर्माण बहालगढ़ रोड पर जाट जोशी की जमीन में किया जाएगा। इसके लिए जयेश इंडस्ट्रीज के पास करीब पौने दो एकड़ जमीन चिन्हित की गई है ऑडिटोरियम पर दिव्य नगर योजना के तहत के 25 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

मेयर राजीव जैन व आयुक्त हर्षित कुमार ने निगम अधिकारियों के साथ उक्त जमीन का दौरा कर बहालगढ़ रोड की जमीन फाइनल की। इसके उपरांत अधिकारियों को जल्द ही सारी औपचारिकताएं पूरी कर प्रस्ताव मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए। पहले ऑडिटोरियम मिनी सचिवालय के पास ही हैबिटेट क्लब की जमीन में बनाया जाना था परंतु राजस्व विभाग से जमीन की मंजूरी न आने के कारण ऑडिटोरियम का निर्माण शुरू नहीं हो सका।

Advertisement

2 वर्ष पूर्व ऑडिटोरियम बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी थी। इसमें करीब 600 दर्शकों की क्षमता का आधुनिक ऑडिटोरियम बनाया जाना था। स्थानीय निकाय विभाग ने ऑडिटोरियम बनाने की मंजूरी प्रदान कर दी थी। शहर में अभी तक कोई भी सरकारी ऑडिटोरियम नहीं है जिसके कारण संस्थाओं को कार्यक्रम करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था

Advertisement

गांव जाट जोशी में नगर निगम की जमीन पर ऑडिटोरियम के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। ऑडिटोरियम बनने से शहर वासियों और संस्थाओं को कार्यक्रम करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।

-राजीव जैन मेयर, सोनीपत

Advertisement
×