‘वोट चोरी के खिलाफ आवाज न रुकेगी, न दबेगी’
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा भगत सिंह चौक पर 22 अगस्त से शुरू किया गया ‘वोट अधिकार जन चेतना’ के तहत प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का संचालन मास्टर जेपी दलाल ने किया एवं प्रोफेसर भूप सिंह, हरपाल, उमेद सिंह, जय नारायण एवं...
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा भगत सिंह चौक पर 22 अगस्त से शुरू किया गया ‘वोट अधिकार जन चेतना’ के तहत प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का संचालन मास्टर जेपी दलाल ने किया एवं प्रोफेसर भूप सिंह, हरपाल, उमेद सिंह, जय नारायण एवं बलबीर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रदर्शन के दौरान मोर्चा संयोजक दलीप सिंह सांगवान ने बताया कि वोट चोरी के खिलाफ आवाज न रुकेगी, न झुकेगी, न दबेगी। उन्होंने कहा कि वोट चोरों से लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी अब जनता पर आन पड़ी है, जिसकी कमान खुद नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अपने हाथ में ली है। उन्होंने कहा कि इस वक्त देश के हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वक्त की नजाकत को समझे और लोकतंत्र को बचाने में आगे आए। नेता विपक्ष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होकर उनकी ताकत और आवाज बनें। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग सरकार का तोता बन बैठा है और भाजपा के साथ मिली भगत करके वोट चोरी से सरकार बनाई जा रही है।

