मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

धनखड़ से मिले विजयी सरपंच, विकास और समरसता का लिया संकल्प

झज्जर, 16 जून (हप्र) बादली खंड के अंतर्गत हाल ही में हुए पंचायती चुनावों में विजयी हुए सरपंच और पंच प्रतिनिधि सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ से मुलाकात के लिए उनके आवास पहुंचे। उन्होंने जीत की...
बादली के पाहसौर गांव से नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि अनूप सिंह भाजपा के राष्ट्रीय सचिव से मुलाकात करते हुए। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 16 जून (हप्र)

बादली खंड के अंतर्गत हाल ही में हुए पंचायती चुनावों में विजयी हुए सरपंच और पंच प्रतिनिधि सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ से मुलाकात के लिए उनके आवास पहुंचे। उन्होंने जीत की बधाई प्राप्त की और गांवों के समावेशी विकास के लिए अपने प्रतिबद्ध इरादे जाहिर किए।

Advertisement

धनखड़ ने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब वे केवल किसी एक वर्ग के नहीं, पूरे गांव के जनप्रतिनिधि हैं। उन्होंने अपील की कि वे आपसी भाईचारे और बिना भेदभाव के गांव के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार हर स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों को सहयोग प्रदान करेगी।

भाजपा की मंडल उपाध्यक्ष एवं बादली की नवनिर्वाचित सरपंच निट्टू आनंद को धनखड़ ने विशेष रूप से बधाई दी और विश्वास जताया कि वे अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाएंगी। पाहसौर के सरपंच प्रतिनिधि अनूप सिंह को भी उन्होंने ऐतिहासिक जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दीं। एमपी माजरा की महिला सरपंच कोमल और उनके पति सुरेंद्र की मौजूदगी में धनखड़ ने कहा कि पंचायतों में महिलाओं की भूमिका लगातार सशक्त हो रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को एक-तिहाई आरक्षण देने संबंधी पहल को ऐतिहासिक करार दिया। साथ ही कहा कि राज्य सरकार ने पंचायतों में 50 प्रतिशत महिला प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कर यह बदलाव ज़मीनी स्तर तक पहुंचाया है। नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने विश्वास दिलाया कि वे सभी को साथ लेकर काम करेंगे और गांवों में समरसता, विकास और पारदर्शिता को प्राथमिकता देंगे।

Advertisement