मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों का विश्वास ही शुगर मिल की सबसे बड़ी शक्ति : डॉ. अरविंद शर्मा

पलवल चीनी मिल के 42वें पेराई सत्र का शुभारंभ
फोटो कैप्शन पलवल शुगर मिल पेराई सत्र के शुभारंभ पर हवन-यज्ञ करते डीसी डॉ. हरीश वशिष्ठ और एमडी द्विजा। (हप्र)
Advertisement

पलवल स्थित सहकारी चीनी मिल में 42वें गन्ना पेराई सत्र का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से किया और किसानों से सीधा संवाद भी किया। वहीं मिल परिसर में डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ और एमडी द्विजा की मौजूदगी में हवन-यज्ञ, पूजन और मशीन स्टार्ट कर पेराई प्रक्रिया शुरू की गई। सबसे पहले गन्ना लेकर आए किसानों की ट्रालियों का पूजन किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया।

डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि किसानों का विश्वास और सहयोग ही शुगर मिल की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ संकल्प में शुगर इंडस्ट्री और सहकारिता क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार किसानों की आय बढ़ाने, लागत कम करने और उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में देशभर में 150 नई चीनी मिलें स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा अगेती गन्ना किस्म का मूल्य 415 रुपये प्रति क्विंटल और पछेती का 408 रुपये तय करना देशभर में सर्वाधिक है, जो किसानों के हितों को प्राथमिकता देने का उदाहरण है।

डीसी डॉ. हरीश वशिष्ठ ने भरोसा दिलाया कि मिल पूरी क्षमता के साथ बिना किसी ब्रेकडाउन के कार्य करेगी। एमडी द्विजा ने किसानों से साफ-सुथरा, मिट्टी और पत्तियों से मुक्त गन्ना लाने की अपील की और कहा कि भुगतान समय पर सुनिश्चित किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
‘पलवलकिसानटचीनी मिलडॉ. अरविंद शर्मा
Show comments