ट्रक वाला वापस ले गया राशन, डिपो धारक पहुंचा मंत्री राजेश नागर के दरबार
प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने अपने निवास पर लगे खुले दरबार में परिजनों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर निराकरण करने की बात कही। इस अवसर पर रेवाड़ी के गांव गुर्जर घटाल से आए डिपो धारक अशोक रावत ने कहा कि ‘ठेकेदार का ड्राइवर बिना राशन उतारे वापस चला गया क्योंकि वह उससे राशन तुलवाने की बात कर रहे थे जबकि ड्राइवर राशन तुलवाने के लिए तैयार नहीं था।’ डिपोधारक ने बताया कि यदि राशन अधूरा आएगा तो वह लोगों को पूरा कैसे देंगे। बाद में उसकी, विभाग की और सरकार की बदनामी होगी। ऐसे में उसका राशन तुलवाने का कहना एकदम जायज था लेकिन ड्राइवर राशन को वापस ले गया और उनके ही खिलाफ झूठी शिकायत विभाग में दर्ज करवा दी।
रावत ने मंत्री से कहा कि सितंबर महीने का राशन उसे जल्द से जल्द दिलवाया जाए जिससे वह लोगों को राशन वितरित कर सके। इस पर मंत्री राजेश नागर ने विभाग के अधिकारी को फोन कर इस मामले में तुरंत कड़ा एक्शन लेने और इस महीने का राशन भिजवाने के निर्देश दिए। वहीं स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी, आईपी कॉलोनी, सेक्टर-30-31 व आसपास रहने वाले लोगों ने जन संघर्ष मोर्चा के रूप में मंत्री राजेश नागर से उनके यहां बंद डबल यूनिट की रजिस्ट्री को दोबारा खुलवाने की मांग रखी। लोगों ने बताया कि पक्की रजिस्ट्री न होने से उनका अपनी ही प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक नहीं है, दूसरा जरूरत पडऩे पर वह अपनी संपत्ति पर लोन भी नहीं ले सकते, जबकि आजकल बच्चों की शिक्षा महंगी होने से प्रॉपर्टी के आधार पर ही लोन लिया जाता है।