टायर फटने से पलटा ट्राला, केबिन तले दबने से चालक की मौत, क्लीनर गंभीर
एनएच 152डी पर जुलाना क्षेत्र के फतेहगढ़ गांव के पास बुधवार को टायर फटने से कोयले के मिक्सचर से भरा ट्राला सड़क पर पलट गया। ट्राला के चालक व क्लीनर ट्राले के केबिन के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा मशीन को बुलाकर ट्राले के नीचे दबे हुए चालक व परीचालक को बाहर निकाला। दोनों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उनको जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचाया और हाइड्रा मशीन से ट्राले को उठाकर सड़क से हटाया। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार हादसे की सूचना मिलने के करीब आधा घंटे पर पुलिस मौके पहुंची। उधर,नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने राजस्थान के कोटा निवासी चालक रामकिशन(41) को मृत घोषित कर दिया,जबकि क्लीनर को गंभीर अवस्था में पीजीआई रेफर कर दिया। जुलाना थाना पुलिस द्वारा मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।