मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रेवाड़ी में किन्नर समाज ने उठाया ऑटो चालक की बेटी की शादी का पूरा खर्च

In Rewari, Kinnar community bore the entire expense of auto driver's daughter's marriage.
Advertisement
रेवाड़ी में ऑटो चालक की लड़की की शादी में नृत्य करते हुए किन्नर समाज के लोग। -हप्र

रेवाड़ी, 6 दिसंबर (हप्र)

रेवाड़ी में किन्नर समाज ने मिशाल पेश करते हुए शहर के एक गरीब परिवार की बेटी की शादी का पूरा खर्च उठाया है। किन्नरों ने जहां भात भरा, वहीं दहेज में भी लाखों के आभूषण व बर्तन आदि दिये। महिला संगीत में किन्नर समाज के लोगों ने खूब नृत्य किया और आशीर्वाद दिया। किन्नर समाज के इस सराहनीय कार्य की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के मोहल्ला बाला सराय का रहने वाला एक ऑटो ड्राइवर सुरेश कई दिनों से घर बैठा है। कुछ दिनों पहले वह सड़क हादसे में घायल हो गया था। वह घर में अकेला कमाने वाला था, जो चोट लगने के कारण घर बैठ गया। उसकी 3 बेटियां और एक बेटा है।

उसने अपनी बड़ी बेटी पायल की शादी महेंद्रगढ़ में सतीश नाम के लड़के के साथ पहले ही तय कर दी थी, लेकिन जब शादी की तारीख आई तो वह पैसे न होने के चलते शादी का इंतजाम नहीं कर सका। शुक्रवार को ही उसकी बेटी की शादी थी। इसकी चिंता में वह बीते बृहस्पतिवार को रेवाड़ी शहर की रहने वाली गुरु महंत किन्नर काजल और सोनिया के डेरे में पहुंचा। ऑटो ड्राइवर ने अपनी परेशानी किन्नरों को बताई। इस पर गुरु महंत ने ड्राइवर से कहा कि तुम चिंता मत करो। तुम्हारी बेटी की शादी का सारा खर्चा हम खुद उठाएंगे।

इसके बाद शुक्रवार शादी वाले दिन गुरु महंत किन्नर अपने डेरे के लोगों के साथ सुरेश के घर पहुंचीं। उन्होंने यहां सारा दहेज का सामान दिया, जिसमें गृहस्थी का पूरा सामान है। कपड़े, नकद रुपए और सोने-चांदी के जेवर भी बेटी की शादी में दिए हैं। उन्होंने काफी देर तक सुरेश के घर नाच-गाना भी किया। गुरु महंत काजल किन्नर ने बताया है वह गरीब परिवार की पांचवीं बेटी की शादी करा रही हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी गरीब परिवारों की बेटियों की शादी कराती रहेंगी। काजल ने बताया है कि मेरे धर्म के भाई वीरेंद्र, नीरज और अमरपाल ने मिलकर इस शादी में भात भरा है। भाइयों ने भात में 51 हजार रुपए और एक चांदी का सिक्का दिया है।

 

 

 

Advertisement
Show comments