‘एक ईंट, एक रुपया’ की परंपरा आज भी प्रेरणास्रोत’
महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने ओल्ड फरीदाबाद स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं दीं। बलजीत कौशिक ने कहा कि महाराजा अग्रसेन अग्रोहा के राजा थे और उन्हें वैश्य समाज का आदर्श तथा दानशीलता का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने समाज में एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा दिया। कौशिक ने बताया कि महाराजा अग्रसेन द्वारा शुरू की गई ‘एक ईंट, एक रुपया’ की परंपरा आज भी सामाजिक सहयोग का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि अग्रसेन जी ने संघर्षों के बीच आदर्श जीवन जीकर मानवता को महानता का मार्ग दिखाया। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और समाज को एकजुट करने की प्रेरणा देती हैं। इस मौके पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, पवन अग्रवाल, डॉ. सौरभ शर्मा, राधे गोयल, अमित बंसल, रोहताश प्रधान, मंगत शर्मा, सतीश शर्मा, अरुण अग्रवाल, मनोज गोयल, सचिन बंसल, समीर सिंगला, विशाल गोयल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।