व्यापारियों ने निगमायुक्त से मुलाकात कर रखी समस्याएं
फरीदाबाद, 16 जून (हप्र)
हरियाणा व्यापार मंडल फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष राम जुनेजा और बल्लभगढ़ प्रधान प्रेम खट्टर के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा से मिला। बैठक में मार्केट से जुड़ी कई अहम समस्याएं रखी गईं। व्यापारियों ने बताया कि वर्ष 1999 में निगम द्वारा नीलाम की गई बल्लभगढ़ मार्केट की कुछ दुकानों को अब प्रशासन ने आरओडब्ल्यू (राइट ऑफ वे) में दिखा दिया है, जिससे व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इस स्थिति को स्पष्ट करने और समाधान की मांग की गई। साथ ही व्यापार मंडल ने निगम द्वारा इस बार बरसात से पहले नालों की सफाई अभियान की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि समय पर सफाई होने से जलभराव की आशंका कम है और यह एक सकारात्मक कदम है। निगमायुक्त खड़गटा ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर एनआईटी विधायक सतीश फागना भी मौजूद रहे।