नगर योजनाकार विभाग ने अवैध कॉलोनियों में चलाया तोड़फोड़ अभियान
नगर योजनाकार विभाग द्वारा सोमवार को विभिन्न जगहों पर अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया गया। नगर योजनाकार विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार विभाग ने जिला भिवानी के नियंत्रित क्षेत्र व शहरी क्षेत्र, मौजा भिवानी-जोनपाल में मिनी बाइपास के...
Advertisement
नगर योजनाकार विभाग द्वारा सोमवार को विभिन्न जगहों पर अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया गया। नगर योजनाकार विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार विभाग ने जिला भिवानी के नियंत्रित क्षेत्र व शहरी क्षेत्र, मौजा भिवानी-जोनपाल में मिनी बाइपास के समीप व कॉट-पूर्णपुरा रोड़ पर फैली 02 अवैध कॉलोनी (5.5 एकड़) में लगभग 14 डीपीसी, एक निर्माण, कच्चे रोड नेटवर्क व डिमार्केशन को तोड़ा गया। इसके अतिरिक्त मौजा कोंट में भिवानी कोंट रोड़ पर फैली 01 अवैध कॉलोनी (09 एकड़) में लगभग 10 डीपीसी व 08 बिजली के खंभों को तोड़ा गया।
इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लॉटों एवं मकानों की खरीद फरोख्त न करें। प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में आकर अपने खून-पसीने की कमाई को दांव पर न लगाएं। केवल वैध कॉलोनियों में ही मकान या प्लाट खरीदें। विभाग को अवैध निर्माण को गिराने का अभियान जारी रहेगा।
Advertisement
Advertisement