होडल नप चेयरमेन की कुर्सी पर खतरा पूरी तरह से समाप्त
नगरपरिषद चेयरमैन इंद्रेश सौरोत की कुर्सी पर मंडराया खतरा केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने समाप्त कर दिया है। उल्लेखनीय है कि नगरपरिषद चेयरमैन इंद्रेश सौरोत को प्रधान पद से हटाने के लिए नगरपरिषद के 21 में से 14 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए पलवल में डीसी डॉ़ हरीश कुमार वशिष्ठ को ज्ञापन सौंपा था। होडल नगरपरिषद चेयरमैन पद पर निर्दलीय प्रत्याशी इन्द्रेश सौरोत ने भाजपा के प्रत्याशी को हराया था, अपनी जीत के बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। नगपरिषद में लगभग सभी पार्षद भाजपा समर्थित ही हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक बुलाए जाने की मांग को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 17 अक्तूबर को पलवल में कहा था कि नगरपरिषद प्रधान भाजपा का ही रहेगा। अपने समर्थक नगरपरिषद प्रधान इन्द्रेश सौरोत को वफादारी का इनाम देते हुए नाराज चल रहे पार्षदों की नप प्रधान के साथ बैठक कराकर सुलह करा दी। इस तरह नप प्रधान की कुर्सी पर मंडरा रहे खतरे के बादल पूरी तरह से दूर हो गये। इन्द्रेश सौरोत के प्रतिनिधि शीशपाल सौरोत ने कहा कि एक पूर्व मंत्री ने अपनी राजनीति की बंद पड़ी हुई दुकान को चलाने के लिए पार्षदों को बहकाने का कार्य किया गया था, लेकिन पार्षद उनकी इस चाल को समझ गए हैं। केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक करके उन्होंने अपने गिले शिकवों को दूर कर लिया है।
