Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम में 14 को पहुंचेगी ‘ हिंद की चादर ’ तीसरी यात्रा

लेजर वैली पार्क में होगा गुरु तेग बहादुर के जीवन पर आधारित सैंड आर्ट म्यूजिकल शो

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी प्रभलीन सिंह ने आज गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर 'हिंद की चादर यात्रा को लेकर जिला के गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों के साथ यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए साथ में है अधिकारी। चित्र हप्र
Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी प्रभलीन सिंह ने आज गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर 'हिंद की चादर यात्रा को लेकर जिला के गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों के साथ यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उनके साथ एडीसी वत्सल वशिष्ठ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

ओएसडी प्रभलीन सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 'हिंद की चादर' गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर 25 नवंबर 2025 को जिला कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाखों की संख्या में संगत भाग लेगी।

Advertisement

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद से प्रारंभ होने वाली 'हिंद की चादर' तीसरी यात्रा दिनांक 14 नवंबर की शाम को गुरुग्राम के सेक्टर 46 स्थित गुरुद्वारा में पहुंचेगी। इसी दिन शाम सात बजे गुरु तेग बहादुर के जीवन पर आधारित सैंड आर्ट म्यूजिकल शो का लेजर वैली पार्क में आयोजन होगा।

Advertisement

गुरुग्राम शहर में यह यात्रा 15 नवंबर विभिन्न गुरुद्वारों से होते हुए शाम को भी पड़ाव करेगी। यात्रा के लिए 15 नवंबर की शाम को दीवान का आयोजन होगा। यह यात्रा 16 नवंबर की सुबह रेवाड़ी के लिए निकलेगी। यह यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा के साथ-साथ जिलाभर में एक माह तक गुरु तेग बहादुर को समर्पित विविध आयोजन हो रहे है, जिनमें स्कूली एवं कॉलेज विद्यार्थियों के लिए सेमिनार, क्विज प्रतियोगिताएं, चित्रकला प्रतियोगिताएं, निबंध लेखन, संगोष्ठियों के साथ - साथ रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बैठक में पहुंची सिख संगत से अपील करते हुए कहा कि इस दौरान मर्यादित आचरण का पालन करें और मंदिर कमेटी के सदस्यों को भी शामिल किया जाए।

हिंद की चादर यात्रा को लेकर दिये निर्देश

एडीसी वत्सल वशिष्ठ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ‘हिंद की चादर’ गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का समुचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। यात्रा के दौरान सुरक्षा, पेयजल, चिकित्सा एवं यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि यात्रा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

बैठक में गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, सोहना के एसडीएम अखिलेश यादव, सीटीएम सपना यादव, एसीपी सुरिंदर कौर, संजय कुमार के अलावा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हरियाणा के सदस्य तेजिंदर पाल सिंह सहित गुरुग्राम शहर के विभिन्न गुरुद्वारों के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हरियाणा में ‘हिंद की चादर’ का गूंजेगा जयघोष

Advertisement
×