चोर ने पी ली शराब, पकड़ा गया!
पल्ला थाना क्षेत्र में चोर ने पहले घर में चोरी की और घर से चोरी के दौरान मिली शराब को पीकर चोरी वाले घर के पास ही सो गया। सुबह लोगों ने चोर को सोते हुए दबोच लिया और पुलिस...
Advertisement
पल्ला थाना क्षेत्र में चोर ने पहले घर में चोरी की और घर से चोरी के दौरान मिली शराब को पीकर चोरी वाले घर के पास ही सो गया। सुबह लोगों ने चोर को सोते हुए दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पल्ला थाना क्षेत्र के सूरदास कॉलोनी की रहने वाली नेहा ने बताया कि रविवार की रात वह घर में सोई हुई थी। देर रात आरोपी कन्हैया उनके घर में घुस में गया। आरोपी घर से सामान चोरी कर भाग गया। सुबह हुई तो लोगों ने देखा कि एक युवक घर के पास ही सो रहा है। आंशका हुई कि वह चोर तो नहीं। पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में पाया गया कि उसने चोरी की थी। साथ ही वहीं उसे शराब की एक बोतल भी मिली। उसने शराब घर के पास ही बैठकर पी। इसके बाद वहीं सो गया। सुबह हुई तो पकड़ा गया।
Advertisement
Advertisement