ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दूर होगी घरों के ऊपर हाईटेंशन तार की टेंशन

जन परिवेदना समिति की बैठक में 14 शिकायतें सुनी
नारनौल में शुक्रवार को जनपरिवेदना समिति की बैठक में शिकायतें सुनते सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा। हप्र
Advertisement

नारनौल, 16 मई (हप्र)

महेंद्रगढ़ जिले में खतरनाक चिन्हित 11/33 केवी क्षमता की 504 बिजली की तारों को घरों के ऊपर से हटा दिया जाएगा और यह काम साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने पहले से निर्धारित 14 मामलों की सुनवाई की। उसके बाद भी उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनीं। बैठक के दौरान उनिंदा गांव के बलवान सिंह की शिकायत पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पहले से ही चिन्हित की गई खतरनाक लाइनों का टेंडर खुल चुका है। ऐसे में इस कार्य को निर्धारित समय में पूरा करवाया जाए। ग्राम पंचायत बचीनी द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि 18 मई के मुख्यमंत्री के दौरे के बाद इस कार्य को पूरा करवाया जाए। खटोटी सुल्तानपुर के मोतीलाल की शिकायत के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में 24-ए के तहत नोटिस जारी किए जा चुके हैं। जल्द अवैध कब्जे हटा दिए जाएंगे। सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन परिवेदना समिति पर नागरिकों को बहुत विश्वास है। सभी अधिकारी इस विश्वास को बरकरार रखें ताकि लोगों के कार्य समय पर पूरे हो। इस मौके पर डीसी डॉ़ विवेक भारती, एसपी पूजा वशिष्ठ, पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव, नांगल चौधरी की विधायक मंजू चौधरी, भाजपा जिला प्रधान यतेंद्र राव, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, मनीष मित्तल, दयाराम यादव मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement