ढोलक-झांझ की ताल, भजनों से गूंजा मंदिर
जुलाना क्षेत्र के गांव बराड़ खेड़ा स्थित बाबा तकिया मंदिर में बृहस्पतिवार को वार्षिक भंडारे और कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। सुबह पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मंदिर परिसर में पहले हवन यज्ञ संपन्न कराया गया, जिसमें ग्रामीणों सहित श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालकर सुख-समृद्धि की कामना की। हवन के बाद बाबा तकिया मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में आस-पास के गांवों से आए हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में हर वर्ष धूमधाम से कीर्तन का आयोजन किया जाता है और भक्त पूरे वर्ष इस दिन का इंतजार करते हैं। मंदिर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 75 युवाओं ने रक्तदान किया। मंच पर पहुंचे भजन कलाकारों ने अपने भक्ति गीतों से माहौल को पूर्णत: आध्यात्मिक बना दिया। ढोलक-झांझ की ताल और भजनों की आवाज से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। कलाकारों के भजनों पर श्रद्धालु भी भाव-विभोर होकर झूमते नजर आए। ग्रामीणों ने बताया कि बाबा तकिया मंदिर गांव की आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। वार्षिक कीर्तन व भंडारा वर्षों से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है, जिसमें गांव के लोग मिल-जुलकर योगदान देते हैं।
