मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नेशनल हेल्थ मिशन की टीम ने किया नागरिक अस्पताल का दौरा

नारनौल, 6 फरवरी (हप्र) स्थानीय नागरिक अस्पताल में बृहस्पतिवार को नेशनल हेल्थ मिशन की टीम ने दौरा किया। इस दौरान टीम ने गायनी व एसएनसीयू वार्ड का दौरा कर खामियों को जाना। वहीं इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए...
नारनौल स्थित नागरिक अस्पताल का निरीक्षण करते एनएचएम के डिप्टी डायरेक्टर व उनकी टीम। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 6 फरवरी (हप्र)

स्थानीय नागरिक अस्पताल में बृहस्पतिवार को नेशनल हेल्थ मिशन की टीम ने दौरा किया। इस दौरान टीम ने गायनी व एसएनसीयू वार्ड का दौरा कर खामियों को जाना। वहीं इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए कि खामियों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। यहां मिली खामियों की समीक्षा रोहतक में सात फरवरी को आयोजित रिव्यू मीटिंग में होगी।

Advertisement

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के नेशनल हेल्थ मिशन की टीम दौरा कर रही है। इसी के तहत स्थानीय नागरिक अस्पताल में आज एनएचएम के डिप्टी डायरेक्टर शिशु सुरेश भौसले तथा एनएचएम की डिप्टी डायरेक्टर मातृत्व आशा गर्ग ने नागरिक अस्पताल का दौरा किया। यहां पर उन्होंने गायनी वार्ड तथा एनएसयू वार्ड में दौरा किया। यहां पर उन्होंने वार्ड में मरीजों से भी जानकारी ली।

अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण करने के बाद इस दौरान टीम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बंद कमरे में बैठक भी की।

अस्पताल में मिली खामियां

एनएचएम के डिप्टी डायरेक्टर शिशु सुरेश भौसले ने बताया कि जिला में आठ अलग-अलग टीमों ने दौरा किया है। यहां पर उन्हें कुछ खामियां भी मिली हैं। इस बारे में रोहतक में एक प्रदेश स्तरीय रिव्यू बैठक होगी। बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी।

Advertisement
Show comments