सब जूनियर नेशनल और वाटरपोलो के लिए टीम बैंगलुरू रवाना
41वीं सब जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की टीम बैंगलुरू रवाना हो गई है। सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता बंगलौर के बासावनगुड़ी एक्वेटिक सेंटर में 4 और 5 अगस्त को आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के लिए 4 लड़के और 7 लड़कियों का चयन किया गया है। 2 लड़कियों का चयन रिले टीम में किया गया है। प्रतियोगिता के लिए टीम को बहादुरगढ रेलवे स्टेशन से हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने रवाना किया। इससे पहले टीम को चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टीम जर्सी दी गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी तैराकों को अनिल खत्री ने शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रतियोगिता में लक्ष्य निर्धारण कर पूरी लग्न से अपना बेस्ट देना है। जब एक खिलाड़ी अपना लक्ष्य निर्धारण कर अनुशासन से पूर्ण प्रयास करता है तो परिणाम सुखद आते हैं। अनिल खत्री ने बताया कि सब जूनियर नेशनल में हरियाणा की तरफ से आसवी शर्मा, एषणा चौहान, सेजल अनेजा, प्रतीक्षा व्यास,अलायका ठाकरान, इराज सहरावत, आरेज आशिफ, धवल ठाकुर, सेरेना सरोहा, इरा तनेजा, उज्ज्वल यादव, वीरांगना सिंह और वाणी भाग ले रही हैं।