ऑफिस की लाइट बंद कर छिपे टीचर ने छात्रा से की छेड़छाड़, फरार
जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा 8वीं कक्षा की एक छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। टीचर ऑफिस की लाइट बंद कर छिपा हुआ था। जैसे ही छात्रा वहां आई तो उसने उसके साथ छेड़छाड़ की। आरोपी टीचर फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अन्य छात्राओं ने भी इस टीचर पर आरोप लगाए हैं।
यह मामला खोल थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है। छात्रा ने शुक्रवार को घर पर आपबीती पिता को बताई। उसने कहा कि वह छुट्टी के समय ऑफिस में गई थी। वहां अंधेरा था। वह जैसे ही अंदर घुसी तो पहले से छिप कर बैठा टीचर उससे छेड़छाड़ करने लगा। वह उसे धक्का देकर ऑफिस से शोर मचाती हुई बाहर आई। शोर सुनकर स्टॉफ व अन्य छात्राएं भी आ गईं। इससे पहले कि टीचर पकड़ में आता, वह स्कूल से फरार हो गया। वहां मौजूद दो अन्य छात्राओं ने भी टीचर पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं।
शनिवार को पिता ने खोल थाना में आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दे दी। छात्राओं के बयान भी लिये गए हैं। डीएसपी जोगेन्द्र शर्मा ने कहा कि पिता की शिकायत पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है और टीचर की तलाश की जा रही है। मामले की पूरी जांच की जाएगी।