सूरज के तेवर प्रचंड, पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार
नारनौल, 19 मई (हप्र)
क्षेत्र में मौसम शुष्क बना हुआ और झुलसाने वाली गर्मी और लू ने प्रचंड रूप धारण का लिया है। आसमान से आग बरस रही है। जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल और महेंद्रगढ़ का दिन का तापमान क्रमश 44.5, 28.8 डिग्री सेल्सियस व 43.8 व 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जिला महेंद्रगढ़ में दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक बने हुए हैं। झुलसाने वाली गर्मी और हीट वेब लूं अपने तेवरों को प्रचंड रूप अख्तियार किए हुए हैं। मौसम विशेषज्ञ डाॅ. चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में थार मरुस्थल से सीधी गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाएं चलने से साथ ही सूर्य की तपिश बढ़ने से क्षेत्र में लगातार झुलसाने वाली गर्मी और हीट वेब अपने तेवरों को दिखा रही हैं।
हालांकि एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से पंजाब पर एक चक्रवातीय सर्कुलेशन बनने से 20-23 मई के दौरान पंजाब से सटे जिलों और पूर्वी जिलों पर मौसम में बदलाव तेज गति से हवाएं चलने या अंधड़ की संभावना बन रही है, वहीं दूसरी ओर पश्चिमी दक्षिणी हिस्सों में आंशिक बादल और तेज गति से हवाएं चलने की संभावना है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती हैं।
कपड़े से मुंह को ढककर चले लोग
चरखी दादरी (हप्र) :
सूरज की तपिश लगागार बढ़ रही है। सोमवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। तेज गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है। चरखी दादरी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री तक पहुंच चुका है। सोमवार को पैदल व बाइकों पर जाने वाले लोग सिर व मुंह को कपड़े से ढककर गर्मी से बचते नजर आए। वहीं डीसी मुनीश शर्मा ने जिला के लोगों से गर्मी एवं हीट वेव के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।