‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता ने हर भारतीय को किया गौरवान्वित : बलदेव अलावलपुर
फरीदाबाद/पलवल, 20 मई (हप्र)
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर फरीदाबाद लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्राएं निकालने के बाद अब भाजपा मंडलस्तर पर भी तिरंगा यात्राएं निकालकर भारतीय सैनिकों के शौर्य की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मार्गदर्शन एवं बल्लभगढ़ जिलाध्यक्ष सोहनपाल सिंह के निर्देशानुसार पृथला मंडल के गांव दुधौला में वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ. बलदेव सिंह अलावलपुर के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में हाथों में तिरंगा ध्वज लिए भारी संख्या में लोग शामिल हुए और पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए जन-जन को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से अवगत करवाया।
इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए डाॅ. बलदेव सिंह अलावलपुर ने कहा कि पहलगाम में जिस प्रकार से आतंकियों ने मासूम लोगों की निर्ममतापूर्वक हत्या की थी, उससे देश के लोगों में आक्रोश व्याप्त था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उससे पहले की आतंकी घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान स्थित कई आतंकवादी ठिकानों को सटीक कार्रवाई में ध्वस्त किया। इस सैन्य कार्रवाई ने भारत की रणनीतिक क्षमताओं और आत्मनिर्भर रक्षा नीति की प्रभावशीलता को वैश्विक मंच पर सिद्ध कर दिया। बलदेव सिंह अलावलपुर के साथ मौजूद लोगों ने तिरंगा यात्रा में भारत माता और भारतीय सेना के समर्थन में
नारे लगाए।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कृष्ण खुटैला, सीकरी मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा, सुनील सरपंच, पवन चौधरी, कृष्ण देव, सुरेन महाशय, उदल ठोंडा, विजय मास्टर, खजान ठाकुर, लक्ष्मण सूबेदार, कप्तान फौजी, वेदपाल फौजी, नरेश फौजी, बालकराम शास्त्री, नरवीर मलिक, महताब सिंह अलावलपुर, महेश धारीवाल सहित कई लोग मौजूद थे।