ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘ऑपरेशन सिंदूर की सफलता सेना के पराक्रम की गाथा’

गुरुग्राम, 13 मई (हप्र) सैनिक एवं अर्ध-सैनिक कल्याण मंत्री राव नरबीर सिंह ने मंगलवार काे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता भारतीय सेनाओं के शौर्य एवं पराक्रम की गाथा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार धैर्य के साथ रणनीति...
Advertisement

गुरुग्राम, 13 मई (हप्र)

सैनिक एवं अर्ध-सैनिक कल्याण मंत्री राव नरबीर सिंह ने मंगलवार काे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता भारतीय सेनाओं के शौर्य एवं पराक्रम की गाथा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार धैर्य के साथ रणनीति बनाकर पहलगाम में नरसंहार करने वाले आतंकवादियों को जवाब देकर वैश्विक नेता होने का परिचय दिया है। वहीं यह एक सराहनीय कार्य है। मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि सैन्य कर्मियों व उनके आश्रितों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। वर्ष 2016 में अलग से सैनिक एवं अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया गया है। इस विभाग में कार्यरत अधिकारियों की सेवानिवृति आयु रक्षा मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष किया गया है। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान व आईईडी ब्लास्ट में मारे गए रक्षा कर्मियों एवं केंद्रीय अर्ध-सैनिक पुलिस बल के कर्मियों को दी जाने वाली एक्सग्रेसिया राशि 50 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये की गई है।

Advertisement

Advertisement