ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दस दिन में सब स्टेशन हो जाएगा शुरू, गांवों को मिलेगी निर्बाध बिजली की आपूर्ति

मेवली सब स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक आफताब अहमद का दावा
नूंह के गांव मेवली में बन रहे 33 केवी सब स्टेशन का निरीक्षण करते कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 28 मई (हप्र)

भीषण गर्मी में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नूंह विधायक आफताब अहमद ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मेवली गांव में बन रहे 33 केवी बिजली सब-स्टेशन का निरीक्षण किया। विधायक लगातार बिजली आपूर्ति को लेकर अधिकारियों संग बैठक कर रहे हैं अब अधिकारियों संग निरीक्षण करने पहुंचे हैं।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति मुख्य प्राथमिकता है जिससे पानी आपूर्ति भी प्रभावित होती है। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द अधिक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके जिसके लिए अधिकारियों संग बैठक और सब स्टेशन चालू कराने की दिशा में काम कर रहे हैं।

आफताब अहमद ने भीषण गर्मी में अधिकारियों को प्रमुखता पर मेवली सब-स्टेशन को शुरू करने के दिए निर्देश दिए हैं ताकि बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित हो सके तो अधिकारियों ने दस दिन के अंदर नए सब-स्टेशन को शुरू करने का आश्वासन दिया। विधायक ने बताया कि 2019 में दोबारा विधायक चुने जाने के बाद से ही वो इस बात पर ज़ोर दे रहे थे कि अधिक सब स्टेशन बनाये जायें और मेवली सबस्टेशन उन्हीं प्रयासों का नतीजा है।

हालांकि ये कार्य बीते अक्तूबर तक पूरा होना था लेकिन विलंब हुआ। विधायक ने कहा कि अभी बिजली विभाग में काफी काम होने की जरूरत है, प्रयास चंडीगढ़ तक जारी हैं। बिजली की आपूर्ति के साथ साथ गुणवत्ता भी सुधारी जाएगी। इसके लिए वो आला अधिकारियों संग कार्य कर रहे हैं।

विधायक ने बताया कि मेवली, कोटला, आकेड़ा, मुरादबास, बाई, उंटका, मालब आदि गांवों को 5 फीडर्स जो इस सबस्टेशन से संचालित होंगे से काफ़ी लाभ होगा। इस सब स्टेशन को रंगाला 220 केवी सब स्टेशन से ऊर्जा आपूर्ति होगी और नूंह सब स्टेशन पर ओवरलोड की समस्या कम होगी। विधायक ने कहा कि लंबे समय से ये सब स्टेशन बन रहा है।

विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कई गांवों से बिजली सप्लाई पूरी नहीं मिलने की शिकायत उन्हें मिली है। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द अधिक से अधिक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस दौरान जावेद सरपंच मेवली, जक्की, यूनुस सरपंच कोटला आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news