कांग्रेस की ताकत है, उसके कर्मठ कार्यकर्ता : दीपेंद्र हुड्डा
फरीदाबाद, 21 जून (हप्र)
हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव में विकास दायमा व हरीश कुमार बड़े अंतर से चुनाव जीतकर फरीदाबाद युवा कांग्रेस शहरी व ग्रामीण के जिलाध्यक्ष चुने गए। अपनी नियुक्ति पर विकास दायमा व हरीश कुमार रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा से आशीर्वाद लेने उनके दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचे, जहां सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वह दोनों युवाओं को साथ लेकर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।
इस मौके पर उनके साथ मुख्यरूप से पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी श्रीमती पराग शर्मा, वेदपाल दायमा, प्रदेश प्रवक्ता तरुण तेवतिया, सागर कौशिक, वीरेंद्र नंबरदार, मुनिराज नागर, बृहदत्त चंदीला, दिनेश नागर, गौरव नागर, परवीन तंवर, प्रमोद नागर, विकास नागर मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कर्मठ कार्यकर्ता ही कांग्रेस की ताकत है और फरीदाबाद सहित समूचे हरियाणा में कांग्रेस संगठन को बनाने की मुहिम तेज हो गई है।
उन्होंने कहा कि संगठन में प्रत्येक कार्यकर्ता से रायशुमारी की जा रही है और उसके बाद ही मेहनती, कर्मठ व मजबूत कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।