पीएम मोदी व गृह मंत्री शाह की रणनीति ने दिलाई एनडीए को प्रचंड जीत : राव नरबीर
बिहार चुनाव में उद्योग मंत्री के जनसंपर्क अभियान ने निभाई अहम भूमिका
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव में निभाई गई अहम भूमिका आज निर्णायक परिणाम लेकर आई है। मधुबनी जिले की झंझारपुर और राजनगर विधानसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की प्रचंड जीत ने साबित कर दिया कि राव नरबीर सिंह के 20 दिनों का जमीन से जुड़ा अभियान, उनकी कार्यशैली और जनसंपर्क की गहराई ने पूरे क्षेत्र में एनडीए गठबंधन को मजबूती प्रदान की।
भाजपा द्वारा जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद राव नरबीर सिंह ने झंझारपुर और राजनगर दोनों क्षेत्रों में दिन-रात एक कर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने जमीनी स्तर पर उतरकर जनता के साथ सीधा संवाद किया। 17 अक्तूबर के बाद लगातार 20 दिनों तक क्षेत्र में रहकर उन्होंने जिस गहराई से जनता तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व एनडीए गठबंधन के तहत नीतीश कुमार के नेतृत्व में क्रियान्वित राज्य सरकार की नीतियों को पहुंचाया, वह चुनावी वातावरण में निर्णायक बदलाव लाया।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि एनडीए ने राजनीतिक नहीं, बल्कि विकास आधारित शासन का मॉडल प्रस्तुत किया है और इसे बिहार के लोगों ने अपने जीवन में महसूस किया है। उनके इस सकारात्मक और विकास-केंद्रित संदेश ने लोगों को प्रभावित किया और एनडीए के पक्ष में मजबूत माहौल बनाया। यह जीत बिहार की जनता के विश्वास की जीत है। पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति ने एनडीए को बिहार में प्रचंड जीत दिलाई है। राव ने कहा कि वे संगठन और जनता की सेवा में आगे भी इसी तरह जुटे रहेंगे।

