भारत-पाक युद्ध के बलिदानी सिपाही रतिराम की प्रतिमा खंडित
भारत-पाकिस्तान युद्ध के बलिदानी सिपाही रतिराम की प्रतिमा खंडित कर दी गई। रतिराम ने साल 1965 की लड़ाई में अपना बलिदान दिया था। प्रतिमा को खंडित किए जाने को लेकर पूर्व सैनिकों में रोष व्याप्त है। पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन बीएस पोसवाल ने कहा है कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए और प्रतिमा खंडित करने वालों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया जाये। कैप्टन बीएस पोसवाल ने बताया कि हथीन क्षेत्र के गांव मानपुर निवासी रतिराम ने साल 1965 में पाकिस्तान से हुई जंग में अपना बलिदान दिया था। गांव के सरकारी स्कूल में उनकी प्रतिमा लगाई हुई है। स्कूल का नाम भी बलिदानी रतिराम के नाम पर रखा गया है। बलिदानी रतिराम के परिजन समय-समय पर प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई करते हैं। बीती 28 अप्रैल को बलिदानी सैनिक रतिराम के परिवार का सदस्य देशराज उसकी सफाई करने के लिए गया तो प्रतिमा खंडित पाई गई। किसी असामाजिक व अराजक तत्वों ने प्रतिमा की नाक को तोड़ दिया। इस बारे में जानकारी मिलने पर पूर्व सैनिकों में रोष जताया और इसे अति शर्मनाक घटना बताया। कैप्टन बिजेंदर सिंह पोसवाल ने कहा है कि प्रतिमा को खंडित करने वालोंके विरुद्ध कार्रवाई जल्द नहीं की गई तो पूर्व सैनिक धरना और विरोध प्रदर्शन करेंगे।