Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

संगठन मंत्री से मुलाकात करेंगे प्रदेश के नम्बरदार, बैठक में सर्वसम्मति से लिया फैसला

नम्बरदार एसोसिएशन जिला रेवाड़ी की एक बैठक सोमवार को रेवाड़ी में आयोजित की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उदयराज राव नम्बरदार ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि नम्बरदार वैलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के बैनर तले हरियाणा भर के नम्बरदार एकत्र...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी में सोमवार को पौधारोपण करते नम्बरदार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य। -हप्र
Advertisement

नम्बरदार एसोसिएशन जिला रेवाड़ी की एक बैठक सोमवार को रेवाड़ी में आयोजित की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उदयराज राव नम्बरदार ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि नम्बरदार वैलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के बैनर तले हरियाणा भर के नम्बरदार एकत्र होकर प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री फनीन्द्र नाथ शर्मा से मुलाकात करेंगे एवं मांगपत्र सौंपेंगे। जिला संयोजक नम्बरदार एसोसिएशन सतीश नम्बरदार औलांत ने बताया कि संगठन मंत्री से मुलाकात के बाद नम्बरदार आगे की रणनीति पर विचार करेंगे।

बैठक की शुरुआत आज श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बाल भवन प्रांगण स्थित बेलपत्र का पौधा लगाकर की।

Advertisement

जिसमें नम्बरदार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ-साथ विरेन्द्र सिंह यादव जिला बाल विकास अधिकारी ने भी हिस्सा लिया। प्रेस सचिव जोगेन्दर राव ने कहा कि हमें जीवन में कम से कम 50 पेड़ अवश्य लगाएं।

बैठक में जिला उपप्रधान अर्जुन सिंह नम्बरदार, जिला महासचिव नम्बरदार धर्मवीर सिंह यादव, तहसील प्रधान जसवंत सिंह, तहसील उपप्रधान धर्म सिंह नम्बरदार ने कहा कि सभी अपने अपने गांवों में एक पौधा अपनी मां के नाम, एक पौधा राष्ट्र के नाम एवं एक पौधा नम्बरदार एसोसिएशन के नाम लगाएं।

इस बैठक में सुन्दर लाल नम्बरदार, बीर सिंह नम्बरदार, दयानंद नम्बरदार, राजरानी महिला नम्बरदार बलवाड़ी, रुपचंद नम्बरदार, मांगेलाल नम्बरदार, कृष्ण शर्मा नम्बरदार, रविन्द्र नम्बरदार, विकास नम्बरदार, रणबीर नम्बरदार, रणवीर सिंह, राज सिंह, सतीश नम्बरदार, संजय नम्बरदार, बलवंत सिंह, प्यारेलाल आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×