प्रदेश का पहला एयर शो आज, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत
रविवार को होने वाले सूर्य किरण एयर शो को लेकर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक शशांक सावन, जीओसी डॉट डिवीजन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यापक चर्चा की। जिलाधीश ने कहा कि 21 सितंबर को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे क्षेत्र को सुरक्षा के दृष्टिगत रेड जोन घोषित कर धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए हैं।
हकृवि में कृषि मेले में कई उद्घाटन करेंगेे नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि मेले के अलावा 15 करोड़, 66 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित मेला ग्राउंड व दो महिला छात्रावासों का उद्घाटन भी करेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने बताया कि मुख्यमंत्री दतोपंत थंगड़ी कृषि उद्यमिता स्थल (मेला ग्राउंड) का भी उद्घाटन करेंगे। मेले में मुख्यमंत्री 42 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करेंगे। मेले में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा तथा नलवा से विधायक रणधीर सिंह पनिहार मौजूद रहेंगे। रणबीर गंगवा ने बताया कि रविवार को प्रादेशिक सड़क उत्थान योजना के तहत राज्य की 9 हजार 410 किलोमीटर की 4227 सड़कों की कार्पेटिंग/निर्माण कार्यों का शुभारंभ मुख्यमंत्री गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय में करेंगे।