Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेश का पहला एयर शो आज, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा परिसर में 21 सितंबर को जीओसी डॉट डिवीजन तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में प्रस्तावित एयर शो को लेकर शनिवार को वायु सेना की सूर्य किरण टीम ने फाइनल रिहर्सल की। यह हरियाणा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में रविवार को प्रस्तावित एयर शो की फाइनल रिहर्सल में करतब दिखाते वायु सेना की सूर्य किरण टीम के सदस्य। -हप्र
Advertisement
हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा परिसर में 21 सितंबर को जीओसी डॉट डिवीजन तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में प्रस्तावित एयर शो को लेकर शनिवार को वायु सेना की सूर्य किरण टीम ने फाइनल रिहर्सल की। यह हरियाणा का पहला एयर शो होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इसमें शिरकत करेंगे। उपायुक्त अनीश यादव ने जिलावासियोंं से अपील की है कि वे 9 बजे से पूर्व ही अपना स्थान ले लें, जिससे असुविधा न हो। दर्शक अपने साथ कैप व पीने का पानी ला सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी वस्तु साथ न लाएं।फाइनल रिहर्सल के दौरान सूर्य किरण टीम द्वारा दिखाए गए हैरतअंगेज करतबों नेे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रविवार को होने वाले सूर्य किरण एयर शो को लेकर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक शशांक सावन, जीओसी डॉट डिवीजन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यापक चर्चा की। जिलाधीश ने कहा कि 21 सितंबर को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे क्षेत्र को सुरक्षा के दृष्टिगत रेड जोन घोषित कर धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए हैं।

Advertisement

हकृवि में कृषि मेले में कई उद्घाटन करेंगेे नायब सैनी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि मेले के अलावा 15 करोड़, 66 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित मेला ग्राउंड व दो महिला छात्रावासों का उद्घाटन भी करेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने बताया कि मुख्यमंत्री दतोपंत थंगड़ी कृषि उद्यमिता स्थल (मेला ग्राउंड) का भी उद्घाटन करेंगे। मेले में मुख्यमंत्री 42 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करेंगे। मेले में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा तथा नलवा से विधायक रणधीर सिंह पनिहार मौजूद रहेंगे। रणबीर गंगवा ने बताया कि रविवार को प्रादेशिक सड़क उत्थान योजना के तहत राज्य की 9 हजार 410 किलोमीटर की 4227 सड़कों की कार्पेटिंग/निर्माण कार्यों का शुभारंभ मुख्यमंत्री गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय में करेंगे।

Advertisement
×