मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रदेश सरकार पहली बार मनाएगी महाराजा अग्रसेन जयंती : गोयल

हरियाणा सरकार इस वर्ष पहली बार प्रदेश स्तर पर महाराजा अग्रसेन जयंती मनाने जा रही है। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने समाज के अग्र बंधुओं से आह्वान किया कि वे 22 सितंबर को पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में होने वाले...
फरीदाबाद में पत्रकारों को जानकारी देते कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, साथ में अरुण बजाज और राजकुमार अग्रवाल।
Advertisement

हरियाणा सरकार इस वर्ष पहली बार प्रदेश स्तर पर महाराजा अग्रसेन जयंती मनाने जा रही है। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने समाज के अग्र बंधुओं से आह्वान किया कि वे 22 सितंबर को पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में होने वाले इस ऐतिहासिक समारोह में बड़ी संख्या में शामिल हों।

उन्होंने बताया कि समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि वैश्य समाज से जुड़े मंत्री व पूर्व मंत्री विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लेंगे। गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसैन महान समाज सुधारक थे, जिन्होंने समाज उत्थान और समानता का संदेश दिया। उनके आदर्श आज भी समाजवाद और अंत्योदय की नीति को मजबूत बनाते हैं।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष प्रदेश के अलग-अलग जिलों में होगा, ताकि समाज के हर वर्ग तक उनके विचार पहुंच सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे समारोह समाजिक एकता और प्रेरणा के प्रतीक हैं।

यह जानकारी उन्होंने सेक्टर-16 स्थित अपने कार्यालय में प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से साझा की। इस मौके पर राज्यमंत्री राजेश नागर, राजकुमार अग्रवाल, ईश्वर दयाल, केदारनाथ, पार्षद मुकेश अग्रवाल और अरुण बजाज भी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments