मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राज्य सरकार बच्चों के अधिकारों की रक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध : सुमन राणा

फरीदाबाद, 13 जून (हप्र) हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा ने शुक्रवार को फरीदाबाद स्थित बीके नागरिक अस्पताल का दौरा कर वहां बच्चों से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं, देखरेख एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान...
फरीदाबाद में राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा शुक्रवार को बीके नागरिक अस्पताल का दौरा करती हुई। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 13 जून (हप्र)

हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा ने शुक्रवार को फरीदाबाद स्थित बीके नागरिक अस्पताल का दौरा कर वहां बच्चों से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं, देखरेख एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, बाल वार्ड की स्थिति, चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता एवं कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। राणा ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि बच्चों को समुचित इलाज एवं देखभाल मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक बच्चे को समय पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सेवा मिलनी चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवजात शिशु यूनिट, बाल वार्ड, टीकाकरण कक्ष आदि का भी गहन निरीक्षण किया और मरीजों व उनके परिजनों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। बीके नागरिक अस्पताल का निरीक्षण करने के पश्चात सुमन राणा ने बाल सुधार गृह एवं प्लेस ऑफ सेफ्टी का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे बच्चों से सीधी बातचीत कर उनकी दिनचर्या, शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य सेवाओं एवं अन्य सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को सुरक्षितए सम्मानजनक एवं सहयोगपूर्ण वातावरण मिलना चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।

Advertisement