खेल मंत्री ने नल्हड़ेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर किया जलाभिषेक
गुरुग्राम, 14 जुलाई, (हप्र)
सावन के पहले सोमवार को नल्हड़ेश्वर महादेव मंदिर में बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा का आगमन धूमधाम और भव्यता के साथ हुआ। इस अवसर प्रदेश खेल, राज्यमंत्री गौरव गौतम ने मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करके पूजा-अर्चना की। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने खेल मंत्री गौतम को प्रतिमा भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर गौरव गौतम ने बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सावन के पहले सोमवार को इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से नूंह में माहौल शिवमय हो गया है। धार्मिक स्थलों पर शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी अपील की कि वे यात्रा के दौरान संयम, अनुशासन और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे।
उन्होंने बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के लिए की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए मंदिर कमेटी समेत जिला प्रशासन की भी सराहना की। वहीं, सोहना से विधायक तेजपाल तंवर, गुरुग्राम से विधायक मुकेश शर्मा, राजस्थान के कामा से विधायक नौक्षम चौधरी, पूर्व मंत्री कंवर संजय सिंह सहित भारी संख्या में जिला नूंह व आसपास के क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालुओं ने भी नल्हड़ेश्वर मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करते हुए समस्त प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामना करते हुए सभी के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में मौजूद रहे।