मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारत की आत्मा हमारी संस्कृति है : डॉ. जगबीर

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में 57वें एनएसएस दिवस पर कार्यक्रम   हमारी संस्कृति विश्व में सर्वश्रेष्ठ है और यह राष्ट्र की आत्मा है। यह विचार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं राज्य सूचना आयुक्त डॉ. जगबीर सिंह ने...
भिवानी के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में आयुक्त डॉ. जगबीर सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करतीं कुलगुरु प्रो. दीप्ति धर्माणी। -हप्र
Advertisement

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में 57वें एनएसएस दिवस पर कार्यक्रम

 

हमारी संस्कृति विश्व में सर्वश्रेष्ठ है और यह राष्ट्र की आत्मा है। यह विचार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं राज्य सूचना आयुक्त डॉ. जगबीर सिंह ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की एनएसएस सेल के सौजन्य से 57वें एनएसएस दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहे।

Advertisement

डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि हमारा इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है लेकिन हमें हमारा गौरवशाली इतिहास पढ़ाया ही नहीं गया था। विदेशी आक्रांताओं ने हमारी शिक्षा और संस्कृति को तहस नहस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 1857 से 1947 तक देश को विदेशी आक्रांताओं से आजादी दिलाने में साढ़े सात लाख वीरों ने अपना बलिदान दिया है। उन्होंने युवाओं से प्राकृतिक संसाधनों के सदुपयोग, पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाने और उसे पालने का आह्वान किया।

विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. दीप्ति धर्माणी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमें देशहित में सोचना चाहिए। सभी एनएसएस वालंटियर्स और प्रोग्राम ऑफिसर मिलकर भिवानी शहर में स्वच्छता अभियान चलाकर इसकी कायाकल्प कर एक नई पहल कर सकते हैं।

पूर्व एनएसएस कोऑर्डिनेटर एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सुरेश मलिक ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में पिछले तीन साल में एनएसएस में बेहतर कार्य करने वाले स्वयं सेवकों एवं प्रोग्राम ऑफिसर को सम्मानित किया गया। मंच का संचालन डॉ. आशा पूनिया ने किया।

Advertisement
Show comments