ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बेटे-बहू चप्पल से पीटते थे, आहत था बुजुर्ग

जेब से मिले सुसाइड नोट से खुला मौत का राज
Advertisement

फरीदाबाद, 5 मार्च (हप्र)

ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-83 एसआरएस हिल्स में बुजुर्ग की आत्महत्या का राज उनके सुसाइड नोट से खुला है। इसमें उन्होंने लिखा है कि बेटा-बहू चप्पल से मारेंगे तो जीने से अच्छा मरना है। 22 फरवरी को एसआरएस हिल्स में अपने बेटे-बहू के साथ रहने वाले कुबेर नाथ शर्मा की छठी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। उस समय पुलिस इस मामले को सामान्य आत्महत्या का मामला मान रही थी, लेकिन जब जांच की गई तो राज खुला कि बेटे और बहू के चप्पल से मारने से अपमानित होकर बुजुर्ग ने आत्महत्या की थी।

Advertisement

पुलिस ने अब इस मामले में बेटा और बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बुजुर्ग ने सुसाइड नोट में लिखा था कि आत्महत्या कर रहा हूं किसी ने मुझे धक्का नहीं दिया है। बेटा और बहू चप्पल से मारेंगे तो जीने से अच्छा मरना है, इसमें किसी का दोष नहीं है। सब ऊपर वाले की मर्जी है। पुलिस घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। कुबेरनाथ शर्मा के बेटे ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा था कि वह चार साल से सेक्टर-83 में किराये के मकान में अपने बच्चे के साथ रहता है। उनका 4 साल का बेटा है। पत्नी शिक्षिका है। उनके पिता पिछले कई दिनों से काफी बीमार चल रहे थे। 22 फरवरी को वह खाना खाने के बाद छत पर टहलने गए थे। जब देखने छत पर गया वे वहां नहीं मिले। नीचे भीड़ लगी थी। सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि उनके पिता छत से गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

Advertisement