मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किसानों, आढ़तियों की मुस्कान बेहरतीन खरीद व्यवस्था की गवाह

सफीदों व पिल्लूखेड़ा की अनाज मंडियों में शनिवार को हरियाणा राज्य के सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने धान की खरीद व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि इन मंडियों के कच्चा आढ़ती व मंडी में धान बेचने या...
सफीदों की नई अनाजमंडी में धान की खरीद व्यवस्था देखते राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी व अन्य।
Advertisement

सफीदों व पिल्लूखेड़ा की अनाज मंडियों में शनिवार को हरियाणा राज्य के सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी ने धान की खरीद व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि इन मंडियों के कच्चा आढ़ती व मंडी में धान बेचने या भुगतान लेने आए किसानों के चेहरे की मुस्कान इस बात की गवाह बन रही है कि इस सीजन में भी प्रदेश सरकार ने बेहतरीन खरीद व्यवस्था सुनिश्चित की है।

उन्होंने कहा कि सरकारी खरीद के धान का भुगतान किसानों को समयसीमा के भीतर किया जा रहा है और सबसे बड़ी बात यह है कि इन मंडियों में सराहनीय व्यवस्था के साथ किसानों व कच्चा आढ़तियों का अच्छा तालमेल देखने को मिल रहा है। कर्मवीर सैनी ने कहा कि सफीदों क्षेत्र में विधायक भी रामकुमार गौतम भी खुद खरीद कार्य की निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी स्तर पर कोई लापरवाही न हो। कर्मवीर सैनी ने बताया कि यह अच्छी बात है कि मंडियों में जिंस की तौल, भुगतान और उठान की प्रक्रिया पारदर्शी और डिजिटल माध्यम से की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की गुंजाइश न रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments