तैराकी के चमकते सितारों को भाजयुमो नेता ने किया सम्मानित
चरखी दादरी, 2 जुलाई (हप्र)चरखी दादरी में बुधवार को तैराकी चैम्पियनशिप के विजेताओं को सम्मानित करते हुए माहौल गर्व और उत्साह से भर गया। जिला स्तरीय इस 8वीं चैम्पियनशिप के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भाजपा नेता और सांसद धर्मबीर सिंह के पुत्र माहित चौधरी ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
माहित चौधरी ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि हरियाणा के युवाओं में अपार क्षमता है और राज्य सरकार की खेल नीतियों ने इस प्रतिभा को नई उड़ान दी है। उन्होंने कहा कि दादरी जैसे जिलों से निकल रहे खिलाड़ी अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर तिरंगा लहरा रहे हैं।
प्रतियोगिता में ग्रुप-1 से इंशात और हिमानी, ग्रुप-2 से शौर्य कालीमरण और स्नोवर, ग्रुप-3 में तन्मय कलकल और प्रिनीता, ग्रुप-4 से तेजस और जागृति, ग्रुप-5 से यशवर्धन और जीना तथा ग्रुप-6 में वीराज विजेता रहे।
कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर, अनिल खत्री, इंदर फौगाट और सुरेश जून सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे।