मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्कूल ने ताइक्वांडो खिलाड़ियों को किया सम्मानित

सिरसा में संपन्न हुई दूसरी हरियाणा स्टेट सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जैन पब्लिक स्कूल के खिलाडिय़ों ने तीन कांस्य पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। मंगलवार को विद्यालय पहुंचने पर विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के मीडिया...
रेवाड़ी के जैन पब्लिक स्कूल में कांस्य पदक विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए प्रधानाचार्या। -हप्र
Advertisement

सिरसा में संपन्न हुई दूसरी हरियाणा स्टेट सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जैन पब्लिक स्कूल के खिलाडिय़ों ने तीन कांस्य पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। मंगलवार को विद्यालय पहुंचने पर विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि 15 से 17 अगस्त तक सिरसा में आयोजित चैंपियनशिप में ताइक्वांडों के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। कोच दीपक पंडित के मार्गदर्शन में मुकुंद, देवांश व हितेन ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रबंधन समिति के साथ-साथ प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा व मुख्याध्यापिका विजय गुप्ता ने खिलाडियों को शुभकामनाएं दीं तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। इस मौके पर खेल विभाग अध्यक्ष निशी यादव व टेबल टेनिस कोच रजनी गुप्ता भी उपस्थित थी।

Advertisement
Advertisement
Show comments