योजना से होगा महिला सशक्तिकरण मजबूत होगी उनकी आर्थिक स्थिति
लाडो लक्ष्मी योजना पर बोले सांसद धर्मबीर सिंह
भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश की नायब सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना की शुरूआत एक लाख तक की आय वाली महिलाओं के लिए शुरू की है। भविष्य में सरकार द्वारा 5 लाख तक आय की महिलाओं को योजना के दायरे में लाया जाएगा। योजना से महिला सशक्तिकरण व उनकी आर्थिक मजबूती होगी। सांसद धर्मबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास के साथ लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में महिलाओं की योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भीड़ लगी रही। सांसद धर्मबीर सिंह ने सात उप स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास किया और कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का सीधे रूप से आम जनता को फायदा मिल रहा है। सांसद ने कहा कि जीएसटी टैरिफ घटने पर आमजन से लेकर दुकानदार व व्यापारियों को फायदा मिलेगा। सांसद ने किसानों से आह्वान किया कि खाद व फर्टिलाइजर छोड़कर प्राकृतिक खेती करें तो आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी कम नहीं करने दुकानदारों व व्यापारियों पर गाज पड़ेगी। इस अवसर पर डीसी डाॅ. मुनीश नागपाल, नप चेयरमैन बक्शीराम सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर, एसडीएम योगेश सैनी, राष्ट्रदीप परमार, ओमबीर महराण इत्यादि उपस्थित रहे।