ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

साधु की डंडों से पीटकर की थी हत्या, आरोपी काबू

बल्लभगढ़, 11 जून (निस) अनाज मंडी बल्लभगढ़ में साधु की डंडों से पीटकर हत्या करने के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना आदर्श नगर में कल्लू निवासी अनाज मंडी बल्लभगढ़ ने दी शिकायत में...
Advertisement

बल्लभगढ़, 11 जून (निस)

अनाज मंडी बल्लभगढ़ में साधु की डंडों से पीटकर हत्या करने के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना आदर्श नगर में कल्लू निवासी अनाज मंडी बल्लभगढ़ ने दी शिकायत में बताया कि वह अनाज मंडी बल्लभगढ़ में पल्लेदार का काम करता है। अनाज मंडी में विजय गुप्ता नाम का बाबा घूमता रहता था तथा रात को अनाज मंडी में ही सोता था। 8-9 जून की रात को अनाज मंडी में ही बेलदारी करने वाले 2-3 लड़कों ने बाबा विजय गुप्ता को डंडों से पीटकर हत्या कर दी। थाना आदर्श नगर में हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

Advertisement

मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने आरोपी संजीत महतो निवासी बेगुसराय, बिहार हाल अनाज मंडी बल्लभगढ़ को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि वह अनाज मंडी बल्लभगढ़ में बेलदारी का काम करता है। 8-9 जून की रात को उसकी व एक अन्य साथी की बाबा विजय गुप्ता के साथ गाली गलौज हो गई थी। इस पर उन्होंने बाबा विजय गुप्ता की डंडों से पीट दिया जिससे बाबा की मौत हो गयी। आरोपी संजीत पर पूर्व में एनडीपीएस का मामला दर्ज है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement