मोहल्ला खटीकान की सड़क 13 साल से खस्ता हाल
बता दें कि 11 हट्टा बाजार से स्टेट हाईवे का लगभग डेढ़ किलोमीटर रोड 2008 में बनाया गया था। रोड बनने के दो साल बाद ही रोड टूटने लगा था, तब से 11 हट्टा बाजार से मोहल्ला वाल्मीकि तक पूरा रोड टूटा हुआ है। कई स्थानों पर रोड दिखाई नहीं देता। रोड से निकली रोड़िया छुटकर आसपास रहने वाले लोगों को घायल कर रहीं हैं। इस रोड पर कबाड़ की कई दुकान होने के चलते कील, तार भी रोड पर पड़ी रहती हैं, जिसके कारण चार पहिया व दो पहिया वाहव भी पंक्चर हो जाते हैं।
उधर, जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा इस मार्ग पर सीवरेज लाइन डाली हुई है। सीवरेज का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर रोड पर बहता रहता हैं। इसके अलावा सीवरेज के मैनहॉल के ढक्कन भी जर्जर अवस्था में होने के चलते कभी भी हादसा हो सकता है। महेंद्रगढ़ नगर पालिका के प्रधान रमेश सैनी ने कहा कि जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी किए जाएगा। टेंडर के बाद सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। जब तक सड़क का निर्माण नहीं होता तक तक पेचवर्क किया जाएगा, जिससे लोगों को कोई परेशानी न हो।